चंबा के चौगान में स्कूल के बच्चे वा अन्य युवा लोग सरेआम रंग रलिया मानते हुए के शॉट्स, - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा के चौगान में स्कूल के बच्चे वा अन्य युवा लोग सरेआम रंग रलिया मानते हुए के शॉट्स,

चंबा के चौगान में स्कूल के बच्चे वा अन्य युवा लोग सरेआम रंग रलिया मानते हुए के शॉट्स


चंबा : जितेंद्र खन्ना /  जिले में आए दिन कोई न कोई घटना या फिर


विवादित गतिविधियां देखने को मिलती ही रहती है पर वेस्टन कल्चर जैसी शर्मसार करने वाली घटना जोकि पहले चोरी छुपे हुए करती थी पर आज यह टीन आयु के बच्चे बिना किसी की प्रवाह किए कन्ही कोने में बैठकर इन अश्लील हरकतों को अंजाम देने से भी गुरेज नहीं करते है। ऐसा ही एक मामला नहीं अपितु कई मामले जोकि समाज में इन कुरीतियों को बढ़ावा देते सरेआम लगे हुए है देखने को मिले। भिन्न भिन्न जगहों में बैठे यह नाबालिक लड़का और लड़की जिनको की उनके माता पिता ने अपना पेट काट काटकर पढ़ाई करने स्कूल इसलिए भेजा है ताकि वह आगे चलकर कुछ बन सके। पर उन्हें यह नहीं मालूम की उनके बच्चे बढ़ाई नही बल्कि और अश्लील हरकतों को अंजाम देने में जुटे हुए है। यह दोनों तस्वीरे चंबा मुख्यालय में स्तिथ ऐतिहासिक चौगान से है जिनमे लड़का लड़की के दो जोड़े जोकि देखने से साफ लगता है कि यह नाबालिक है और बहुत देर से चौगान के किसी कोने में बैठकर अश्लील हरकतों को अंजाम दे रहे थे। अपनी अश्लील क्रियाप्रणाली को अंजाम दे रहे इन लोगों को इतना तक पता नहीं चल रहा था कि कोई उनकी वीडियो को भी बना

रहा है। हालंकि जब इन लोगों के पास कुछ लोग पहुंचे और इस बारे पूछा तो दोनों भागते हुए नजर आए। इन हरकतों से परेशान कुछ वरिष्ठ लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चंबा के चौगान के साथ लगता कैफे रोड जिसको देखकर तो ऐसा लगता है कि हम देवभूमि हिमाचल में नही अपितू इंग्लैंड में हो बच्चे कहीं कोने में बैठकर अश्लील हरकतों को अंजाम देने में लगे हुए देखे जा सकते है। उन्होंने जिले में फैल रही इन अश्लील वारदात पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि जिन मां बाप ने बच्चे को स्कूल कॉलेज में पढ़ाई करने को भेजा होता है वह इसी हरकते करते है उनपर प्रशासन टाइम टू टाइम निगरानी करे और साथ नकेल कसे और अगर ऐसी हरकते करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उन बच्चों

से उनके माता पिता का नंबर लेकर उनको आगाह किया जाए ताकि अन्य बच्चों पर इनका कोई दुष्प्रभाव न पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं