पीर बाबा मेला लुदरेट में घरेलू उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी - Smachar

Header Ads

Breaking News

पीर बाबा मेला लुदरेट में घरेलू उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

 पीर बाबा मेला लुदरेट में घरेलू उत्पादों की लगाई प्रदर्शनी

 नगरोटा सूरियां :   प्रेम स्वरूप शर्मा / कुल्लू के सिड्डू व बांस का पंखा रहा प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण


पीर बाबा लुदरेट मेले पर विकास खण्ड नगरोटा सूरियां की विभिन्न पंचायतों के स्वयं सहायता समूह (सेल्फ हेल्प ग्रुप) की महिलाओं ने स्वयं द्वारा तैयार घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। खण्ड स्तर पर स्वयं सहायता समूहों का यह पहला मेला है। मेले में प्रदर्शनी का शुभारम्भ नगरोटा सूरियां के खंड विकास अधिकारी श्याम सिंह ने किया। प्रदर्शनी का आयोजन लुदरेट पंचायत प्रधान किरण धीमान व सचिव संजय धीमान ने किया। जबकि मुख्य सेविका किरण गुलेरिया ने अध्यक्षता की। प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह लुदरेट, धंगड़, धार, भटेड़, नाणा, बासा व नड़न की महिलाओं ने अपने घरेलू उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में कुल्लू के सिड्डू व धंगढ़ पंचायत की महिलाओं द्वारा बनाए बांस के पंखे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। प्रदर्शनी में मोटे अनाज के आटे की भी खूब खरीददारी हुई। इस अवसर पर खण्ड विकास कार्यालय नगरोटा सूरियां की अधीक्षक शशि धीमान, समन्वयक जीवन राम, अरविंद शर्मा व राजेश भी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं