पूर्ब बिस प्रत्याशी भाजपा ने लरहूँ में प्रेसवार्ता कर फतेहपुर में बनने बाले सेतु पुल के लिये 103.65 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर PM का जताता आभार - Smachar

Header Ads

Breaking News

पूर्ब बिस प्रत्याशी भाजपा ने लरहूँ में प्रेसवार्ता कर फतेहपुर में बनने बाले सेतु पुल के लिये 103.65 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर PM का जताता आभार

 पूर्ब बिस प्रत्याशी भाजपा ने लरहूँ में प्रेसवार्ता कर फतेहपुर में बनने बाले सेतु पुल के लिये 103.65 करोड़ की राशि स्वीकृत करने पर PM का जताता आभार

 फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /


पूर्ब बिस प्रत्याशी भाजपा बलदेब ठाकुर ने लरहूँ स्थित पार्टी कार्यलय में प्रेसबार्ता कर बिधानसभा फतेहपुर में बनने बाले सेतु पुल के लिए 103 .65 करोड़ रु की राशि स्वीकृत करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है । 

उंन्होने कहा पौंग डैम के निचले क्षेत्र में बनने बाले पुल से एक तो 24 घण्टे यातायात की सुबिधा मिलेगी ,

तो वहीं बिधानसभा फतेहपुर ,इंदौरा ,ज्वाली ,नूरपुर के साथ -साथ चंम्बा जिला के लोग लाभान्वित होंगे ।

बताया पहले पंजाब से हिमाचल के फतेहपुर क्षेत्र में आने के लिए पौंग डैम से गुजरना पड़ता था लेकिन रात को पौंग डैम पर बाहनों की आबाजाही बन्द हो जाने कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी ।

जिससे कि उक्त पुल बनने से निजात मिलेगी ।

बताया क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार ने बहुत बड़ा 

तोहफा दिया है ।

बताया 800 मीटर लम्बे उक्त पुल के 16 पिलर बनेंगे ।

उंन्होने क्षेत्र की जनता की तरफ से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब केंद्रीय भूतल एबं परिबहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है ।

कोई टिप्पणी नहीं