राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में विद्यार्थी 15 अगस्त 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में विद्यार्थी 15 अगस्त 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में विद्यार्थी 15 अगस्त 2023 तक ले सकते हैं प्रवेश

 नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /   सरदार पटेल यूनिवर्सिटी


मंडी के द्वारा प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 अगस्त 2023 कर दिया है। इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में इस दिनांक तक प्रवेश ले सकते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि आप शीघ्र अति शीघ्र महाविद्यालय में प्रवेश ले। इसके साथ ही उन्होंने हर्ष के साथ यह भी सूचित किया कि हमारे महाविद्यालय में अब सभी विभागों के प्राध्यापक आ चुके हैं। पिछले कई सालों से खाली चल रही पोस्टें भी इस सत्र में भर गई हैं। अब प्राध्यापक का कोई भी पद महाविद्यालय में रिक्त नहीं है। अतः उन्होंने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आग्रह किया है तथा साथ ही पत्रकार बंधुओं तथा अभिभावकों से भी आग्रह किया है की अपने बच्चों के सतत विकास के लिए उन्हें महाविद्यालय भेजें जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो तथा वे राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया कि सभी छात्रों को साक्षर बनाने में अपना सहयोग दें तथा राष्ट्र उन्नति में सहयोगी बने। पोस्टें भरने के हेतु रहे माननीय कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो चंद्र कुमार तथा पूर्व सीपीएस श्री नीरज भारती का प्राचार्य महोदय ने हृदय की गहराइयों से धन्यवाद किया तथा उनके इस सराहनीय कार्य के लिए विद्यार्थियों की तरफ से भी कृतज्ञता ज्ञापित की। महाविद्यालय प्रशासन, पीटीए कार्यकारिणी के सदस्यों, ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भी मंत्री महोदय का धन्यवाद किया है। आज के ही दिन विद्यार्थियों को एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, नैशनल डिजिटल लाइब्रेरी, स्वयं पोर्टल की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी तथा समस्त प्राध्यापक मौजूद रहे। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य के द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं