भैंसे चराने गया बुहाल का करीब 11 वर्षीय लड़का हुआ लापता,सुबह फतेहपुर खड्ड में मिला लड़के का शब - Smachar

Header Ads

Breaking News

भैंसे चराने गया बुहाल का करीब 11 वर्षीय लड़का हुआ लापता,सुबह फतेहपुर खड्ड में मिला लड़के का शब

 भैंसे चराने गया बुहाल का करीब 11 वर्षीय लड़का हुआ लापता,सुबह फतेहपुर खड्ड में मिला लड़के का शब


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत ठेहड़ का करीब 11 बर्षीय लड़का बीते कल घर से भैंसे चराने निकला था जोकि लापता हो गया था ।

जिसकी परिजनों ब परिचितों द्बारा काफी तलाश की गई लेकिन कोई पता न चला ।

आखिरकार सोमबार सुबह उसका शव फतेहपुर खड्ड के किनारे पड़ा मिला ।

ठेहड़ पँचायत उपप्रधान कांता कुमार ने बताया करीब 11 बर्षीय लड़का आदर्श कुमार स्पुत्र प्रकाश चंद घर से भैंसे चराने गया था जोकि भारी बारिश के चलते गाँब के साथ लगते नाले में आये जबरदस्त पानी के बहाब में बह गया ।

जिसका शब सोमबार सुबह पँचायत फतेहपुर के उपप्रधान करनैल सिंह ने बरेल गाँब के साथ लगती फतेहपुर खड्ड में देखा ।

जिसकी सूचना उंन्होने पुल िस ब ठेहड़ पँचायत को दी ।

जिस पर परिजनों ने शव की शिनाख्त की ।

तो वहीं पुलिस ने भी शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं