रैडक्रास का रैफल ड्रा अब 15 सिम्बर को निकलेगा - Smachar

Header Ads

Breaking News

रैडक्रास का रैफल ड्रा अब 15 सिम्बर को निकलेगा

 रैडक्रास का रैफल ड्रा अब 15 सिम्बर को निकलेगा


नाहन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को नाहन में निकलने वाला रैडक्रास का रैफल ड्रा अब 15 सितम्बर 2023 को निकाला जायेगा।

सहायक आयुक्त एवं सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी विवेक शर्मा ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आपदा के दृष्टिगत रैफल ड्रा की तिथि को 15 अगस्त से बढ़ाकर 15 सितम्बर 2023 किया गया है। उन्होंने कहा कि अब यह रैफल ड्रा 15 सितम्बर को निकाला जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं