रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा' की मासिक मीटिंग जसूर मे हुई संपन्न - Smachar

Header Ads

Breaking News

रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा' की मासिक मीटिंग जसूर मे हुई संपन्न

 रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा' की मासिक मीटिंग जसूर मे हुई संपन्न 


सभा द्वारा जौन्टा , बरंडा के यूथ क्लब्स को स्पोर्ट्स किट की भेंट ,

50 सोलर लाइट्स भी करवाई उपलब्ध,

रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा' की मासिक मीटिंग बीते दिन सभा अध्यक्ष अखिल बख्शी के जसूर स्थित निवास स्थान पर संपन्न हुई I 

जिसमें विधानसभा नूरपुर की विभिन्न पंचायतों से दर्जनों लोग शामिल रहे! 

अखील बक्शी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मीटिंग में सभा द्वारा जौन्टा , बरंडा के यूथ क्लब्स को स्पोर्ट्स किट भेंट की गई है! इसके साथ ही 50 व्यक्तियों को सोलर लाइट्स उपलब्ध भी करवाई हैं!उन्होंने कहा जो लोग किसी कारणवश लाइट्स लेने नहीं आ पाए हैं उनके हिस्से की लाइट्स बाकी मांगकर्ताओं को दे दी गयीं हैं I उन्होंने कहा कि 'गैरी केयर्स फाउंडेशन' की ओर से, बैडमिंटन चैंपियन मोहित के पिता को 5000 की सहायता राशि प्रदान की गयी! उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि नूरपुर में अब तक सभा द्वारा 50 लाइब्रेरी, खोली गई है तथा एक सैंट्रल लाइब्रेरी के लिए नूरपुर जसूर के आसपास स्थान की तलाश कर रहे हैं जो सभी लाइब्रेरीज को संचालित करने में सहायक होगी!

इसके साथ साथ अब तक 125 महिला मंडलों को सिलाई मशीनें भी उपलब्ध कराई गई है! 

नूरपुर में बढ़ते हुए नशे के प्रचलन पर उन्होंने कहा कि नशे के अवैध तस्करों पर नूरपुर प्रशासन द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं तथा सारथी मुहिम भी चलाई जा रही है!जिससे नशे के आदी हो चुके युवाओं को जागरूक व इसकी लत से युवा पीढ़ी को बाहर निकलने में सफलता प्राप्त होगी

उन्होंने कहा कि अब तक सभा द्वारा जागरूकता के साथ साथ विकास के क्षेत्रों में अनगिनत कार्य किए जा चुके हैं, तथा आगे भी, जन सहयोग से, नूरपुर में विकास की नयी गाथाएं लिखते रहेंगे I

कोई टिप्पणी नहीं