पंचायत हडल में आयुष हेल्थ वेलनेस सैंटर खन्नी द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंम्प तथा आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया गया। - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंचायत हडल में आयुष हेल्थ वेलनेस सैंटर खन्नी द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंम्प तथा आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया गया।


 

संजीव महाजन

नूरपूर




प्रदेश आयुष विभाग  के तत्वावधान में नूरपूर ब्लाक की पंचायत हडल में आयुष हेल्थ वेलनेस सैंटर खन्नी द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप कैंम्प तथा आयुर्वेदिक दवाईयों का वितरण किया गया।इस अवसर पर एएमओ डाक्टर मनीष महाजन , एपीओ पूनम व भूरी सिंह ने अपनी सेवाएं दी तथा योगा इस्ट्रेक्टर जीवन चौहान ने लोगों को योगा के प्रति जागरूक किया । इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य इस समय फैल रही जैसे आई फ्ल्यू, चर्म रोग इसके बारे जागरूक करना है इस कैम्प में बीपी,शुगर ओर कई बिमारियों का चेकअप किया गया और फ्री दवाई दी गई ।इस कैम्प में पंचायत के सौ से भी ज्यादा लोगों ने अपना विभिन्न बिमारियों का चेकअप करवाया तथा दवाई ली ।







योगा इस्ट्रेक्टर जीवन चौहान ने बताया कि इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य आजकल इस समय फैली बिमारियों जैसे कि आई फ्लयू ,चर्म रोग उसके बारे में लोगों जागरूक करना तथा उन लोगों का चेकअप करना जो इन बिमारियों के चपेट में है और उन्हें दवाई देना है योगा इस्ट्रेक्टर ने  लोगों को बताया कि अगर सभी लोग रोजाना योगा करें तो इन बिमारियों से बचा जा सकता है इस  कैम्प को सफल करवाने में युवक मंडल प्रधान पंकज धीमान, पंचायत उपप्रधान तथा अन्य लोगों का बहुत सहयोग रहा इसलिए हम इनका  धन्यवाद करते हैं  


युवक मंडल प्रधान पंकज धीमान ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा हमारे गांव में जो मेडिकल चेकअप कैंम्प लगाया गया है इसके लिए हम विभाग का धन्यवाद करते हैं क्योंकि आयुर्वेदिक पद्धति हजारों साल पुरानी इलाज की पद्धति है इस पद्धति से किया गया इलाज कारगर साबित होता है जो सुविधा हमारे गांव के लोगों को मिली है तथा कैम्प के दौरान योगा करके  हम कई तरह  बिमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं इसके बारे में भी हम सबको जागरुक किया गया है ।

 इस उपलक्ष्य पर उप प्रधान सुभाष सिंह, सचिव तरुण पठानिया, वार्ड सदस्य,युवक मंडल प्रधान पंकज धीमान व अन्य लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं