सदवा की एन एस एस यूनिट द्वारा "मेरी माटी,मेरा देश आजादी के 75वे अमृत महोत्सव अभियान के तहत पौधारोपण की मुहिम चलाई - Smachar

Header Ads

Breaking News

सदवा की एन एस एस यूनिट द्वारा "मेरी माटी,मेरा देश आजादी के 75वे अमृत महोत्सव अभियान के तहत पौधारोपण की मुहिम चलाई


 

नूरपूर - संजीव महाजन



नूरपुर ब्लॉक के राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सदवा की एन एस एस यूनिट द्वारा "मेरी माटी,मेरा देश आजादी के 75वे अमृत महोत्सव अभियान के तहत पौधारोपण की मुहिम चलाई गई । एन एस एस यूनिट ने स्कूल प्रधानाचार्य चंचला देवी के दिशा-निर्देश तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रधु गुप्ता की अध्यक्षता में सदवा पंचायत के गोद लिए गांव लखवाल में पौधे लगाए इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों व स्थानीय पंचायत प्रधान सहित गांव वासियों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया ।इस पौधारोपण कार्यक्रम को स्कूल  प्रधानाचार्य चंचला देवी ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया 




एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी रधु गुप्ता ने बताया कि आजकल जिस तरह पर्यावरण दूषित हो रहा है जिसकी मुख्य वजह पेड़ कम होना और प्लास्टिक पोलिथिन का इस्तेमाल किया जाना इधर-उधर फैक देना   है हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए तथा प्लास्टिक पोलिथिन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए । 





इस मौके पर स्कूल के स्टाफ के सदस्य राम वर्मा, तरसेम राज, रविन्द्र,कमिनी देवी , गुरदीप, डीपी वरिन्द्र , अनिल आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं