सिरमौरी ताल गांव में बादल फटने से मची तबाही
सिरमौरी ताल गांव में बादल फटने से मची तबाही
प्रदेश में लगातार तबाही का मंजर थमने का नाम ही नहीं ले रहा अब एक देर शाम सिरमौरी ताल गांव के पास ऊपर अचानक जंगल में बादल फटने से भारी तबाही मच चुकी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी है कि बादल फटने से गांव में भारी तबाही हुई है। ग्रामीणों के मुताबिक गांव मे एक मकान मलबे तले दब गया है जिसके नीचे लोंगों के होने की संभावना है। एनएच को भी भारी नुकसान हुआ है।
प्रशासन ने शिलाई-पांवटा एनएच पर सतौन से राजबन तक सफर न करने की सलाह दी है। उधर, एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि जगह जगह पेड़ गिरे हुए है। मशीने लगाई गई है। गांव तक पंहुचने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शिलाई-पाँवटा साहिब एनएच पर सतौन और राजबन के बीच कोई सफर न करें। नुकसान की पूरी जानकारी मौके पर पंहुचकर ही बताई जा सकती है।
बादल फटने से कुलदीप सिंह के घर का नामोनिशान मिट गया, वहीं परिवार के 5 सदस्य लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अचानक बादल फटने से 3 घर उसकी चपेट में आ गए तथा कुलदीप के घर का नामोनिशान मिट गया, वहीं उसके परिवार को भागने का मौका तक नहीं मिला। इस दौरान तसिलदार पांवटा ऋषभ शर्मा मौके पर पहुंच गए है वह मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं