पधर के क्लेश धार में सात लोगों के मकान में दबने से हुई मृत्यु
पधर के क्लेश धार में सात लोगों के मकान में दबने से हुई मृत्यु
पधर तहसील में कमांद पुलिस चौकी के अंतर्गत सेगली से करीब 1 किलोमीटर गांव क्लेशधार में जिन 7 लोगों की मकान के गिर जाने से दबने से मृत्यु हुई है उनके नाम इस प्रकार है:
रमेश कुमार पुत्र गंगे राम उम्र 28 वर्ष
कोनीक s/o रमेश कुमार 2 साल
गायत्री देवी पत्नी गुरदयाल 19 वर्ष
रीना देवी पुत्री तुलसीराम 18 वर्ष
कमला देवी पत्नी ओमप्रकाश 43
तुगेश्वरी पुत्री ओमप्रकाश 7 साल
हीरामणि पत्नी डोले राम 63साल
कल इस घर में रात को कोई फंक्शन था 18 लोग रात को घर में सोए थे उपरोक्त 7 लोगों की मृत्यु हो गई उनके शवों को रिकवर कर लिया गया है 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिसमें एक को मंडी अस्पताल भेज दिया गया है बाकी 6 लोग को मामूली चोटे आई हैं तथा ठीक हैं
पुलिस एनडीआरएफ टीमों को मौका पर पहुंचने में कई घंटे लगे
मेडिकल टीम भी मौका पर पहुंच गई है शवों का पोस्टमार्टम मौका पर किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं