आॅनलाईन भवन अनुमति प्रणाली के कार्यान्वयन बारे कार्यशाला आयोजित
आॅनलाईन भवन अनुमति प्रणाली के कार्यान्वयन बारे कार्यशाला आयोजित
नगर एवं ग्राम योजना विभाग के सौजन्य से स्वचालित आॅनलाईन भवन अनुमति प्रणाली (बिल्डिंग परमिशन सिस्टम) का विकास और कार्यान्वयन (ओबीपीएस) की पहले चरण की कार्यशाला का आयोजन गत सांय यहां किया गया। यह जानकारी नगर एवं ग्राम योजनाकार सोलन प्रेम लता चैहान ने दी।
प्रेम लता चैहान ने कहा कि आॅनलाईन भवन अनुमति प्रणाली का पोर्टल मेसर्ज़ एबीएम नाॅलेजवेयर लिमिटिड द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस पोर्टल में किए गए संशोधन के बारे में कार्यशाला में जानकारी प्रदान की गई।
नगर एवं ग्राम योजना विभाग द्वारा निजी योजनाकार, वास्तुकार, अभियंता को आॅनलाईन भवन निर्माण अनुमति प्रदान की जाने वाले शक्तियों के बारे में अवगत करवाया गया।
कार्यशाला में नगर निगम सोलन के आयुक्त ज़फ़र इकबाल, राज्य नगर योजनाकार कर्म चंद नांटा, सहायक नगर योजनाकार राजमोहन सिंह, मेसर्ज़ एबीएम नाॅलेजवेयर लिमिटिड के प्रतिनिधि विरुष गुप्ता, सोलन तथा सिरमौर ज़िला के पंजीकृत निजी योजनाकार, वास्तुकार, अभियंता, नगर एवं ग्राम योजना विभाग व शहरी विकास विभाग के समस्त अधिकारी एवं तकनीकी कर्मचारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं