राजकीय महाविद्यालय ज्वाली में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का हुआ आगाज - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय ज्वाली में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का हुआ आगाज

राजकीय महाविद्यालय ज्वाली में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का हुआ आगाज 


'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आरम्भ हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.अश्विनी शर्मा सीनियर ट्यूटर द्वारा की गयी । सांस्कृतिक समिति के समन्व्यक प्रो. सुलक्षण कुमार ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की जानकारी प्रदान की व विद्यार्थियों को माटी के साथ सेल्फी , ई - शपथ व अन्य कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया । ' मिट्टी को नमन , वीरों को वंदन ' के उस कार्यक्रम में प्रचार्य(कार्यकारी) नीरू ठाकुर की उपस्थिति में नितेश कश्यप ने सभी विद्यार्थियों एवम् कर्मचारियों को "पंच प्राण शपथ" दिलाई । विद्यार्थियों ने अपने-अपने घरों से लाई गयी मिट्टी को मातृभूमि नमन के लिए व तिरंगा वीरों के वंदन के लिए हाथ में लिया और शपथ के उपरान्त माटी को एक घड़े में सरंक्षित किया जिसे उपमंडलाधिकारी ज्वाली के कार्यक्रम में किया गया ।


जिसे 30 अगस्त के कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सम्प्रेषित किया जाएगा । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक  निशांत नारंग,  सोनिका , डाॅ. मधुबाला , डाॅ. सनोज कुमार , डाॅ. शशिकला,  जुकेश कुमार,  सुमेरनाथ , नेहा ,जागृति, सुदर्शन कुमार व  स्वर्णा देवी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं