नूरपूर की नगर परिषद हाल में 10 अगस्त से 18 अगस्त तक भागवत कथा का आयोजन हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

नूरपूर की नगर परिषद हाल में 10 अगस्त से 18 अगस्त तक भागवत कथा का आयोजन हुआ

 



नूरपूर- संजीव महाजन



नूरपूर की  नगर परिषद हाल में 10 अगस्त से 18 अगस्त तक भागवत कथा का आयोजन हुआ ।इस भागवत कथा का शुभारंभ नूरपूर के  प्रसिद्ध प्राचीन विश्व के ऐसे इकलौते  बृजराज स्वामी मंदिर से हुई यहां भगवान कृष्ण के साथ मीरा की मूर्ति स्थापित है और सदियों से लोग इसकी पूजा अर्चना करते आ रहे  । इस भागवत कथा को नूरपूर वासी संजीव महाजन पिछले कुछ सालों से लगातार करवाते आ रहे । भागवत कथा 10 अगस्त से 18 अगस्त तक दोपहर 3 बजे से सायं 6.30 बजे तक कथा प्रसार एवं प्रभु गुणगान ,भजन कीर्तन होगी । इस भागवत कथा के शुभारंभ अवसर पर एक शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा बृजराज स्वामी मन्दिर से शुरू होकर  पूरे नूरपुर शहर से होती ही संजीव महाजन के घर तक निकाली गई ।इस शोभायात्रा में सैकड़ों भक्त शमिल हुए और सभी भक्तों के लिए शोभायात्रा की समाप्ति के बाद प्रसाद के रुप में भंडारे का आयोजन किया गया   संजीव महाजन ने समस्त लोगों को भागवत कथा में आने के लिए सादर आमंत्रित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं