गंगथ में अस्पताल प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों की सुविधा हेतु एक मेडिसिन डोनेशन बॉक्स की स्थापना की गई - Smachar

Header Ads

Breaking News

गंगथ में अस्पताल प्रशासन ने जरूरतमंद लोगों की सुविधा हेतु एक मेडिसिन डोनेशन बॉक्स की स्थापना की गई


 

नूरपूर- संजीव महाजन

सामुदायिक अस्पताल गंगथ में अस्पताल प्रशासन ने एक नयी पहल करते हुए जरूरतमंद लोगों की सुविधा हेतु एक मेडिसिन डोनेशन बॉक्स की स्थापना की गई है !अस्पताल के प्रभारी डॉ आसिफ  ने बताया  कि इस डोनेशन बॉक्स को स्थापित करने का उद्देश्य यह है कि जो लोग अस्पताल में उपलब्ध दवा के अलावा जरूरी दवाई खरीदने की क्षमता  ना रखते हो तो डोनेशन बॉक्स में उपलब्ध दवाओं में से उनकी जरूरत की दवाई उनको मुहैया करवाई जा सके! इस मौके पर डॉक्टर आसिफ ने 2000 न्यूरोबिन फोर्ट की गोलियां व 100 टी टी के   इंजेक्शन अपनी ओर से डोनेशन बॉक्स में भेंट किये। इसके अलावा कई अन्य लोगों ने भी डोनेशन बॉक्स के लिए दवाइयां हस्पताल प्रशासन को सौंपी।  इस मौके पर  प्रभारी डॉक्टर आसिफ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कई बार हमारे घरों में गैर जरूरी दवाइयां पड़ी होती हैं !उन दवाइयां को फेंकने की बजाय अस्पताल प्रशासन को सौंप दे ,ताकि किसी जरूरतमंद व्यक्ति को वह दवाइयां देकर उसकी सहायता की जा सके ! हस्पताल प्रशासन के इस कदम का स्थानीय लोगो ने स्वागत किया है!

कोई टिप्पणी नहीं