तीसा बैरागढ़ मार्ग तरवाई पुल के समीप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

तीसा बैरागढ़ मार्ग तरवाई पुल के समीप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

तीसा बैरागढ़ मार्ग तरवाई पुल के समीप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना 

तरवाही में बोलोरो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आ रही है गाडी तीसा से बैरागढ़ की तरफ जा रही थी रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त होकर बैरा नदी में समाई, वाहन में कितने लोग सवार है और कितने घायल इसकी अभी पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है पर सूत्रों के हवाले से स्थानीय लोगों की मानें तो अभी तक की जानकारी के अनुसार गाड़ी में 8 लोग सवार बताया जा रहे हैं । जिसमें चालक की मौका पर ही मृत्यु हो गई है और चार लोग गम्भीर रूप से घायल हैं तथा अभी तक तीन लोगों का पता नहीं चल पाया है वह लापता बताए जा रहे है ।इस वाहन में पुलिस कर्मी भी सवार बताए जा रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं