उपमण्डल मुख्यालय फतेहपुर की पँचायत का अपना भबन नही सुरक्षित ,
उपमण्डल मुख्यालय फतेहपुर की पँचायत का अपना भबन नही सुरक्षित ,
बरामदे में बैठकर काम करने को मजबूर कर्मचारी
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
उपमण्डल मुख्यालय फतेहपुर की की ग्राम पंचायत फतेहपुर का अपना भबन ही सुरक्षित नही है ।
जिसके चलते कर्मचारियों को बारिश में कमरे की बजाए बरामदे में बैठकर काम करने को मजबूर होना पड़ता है ।
इस पर जानकारी देते हुए पँचायत सचिब सुरेश कुमारीं ने बताया पँचायत घर के कमरे की छत उखड़ी होने कारण एक तो पलस्तर के उखड़ने कारण नीचे बैठे कर्मचारियों ब अन्य के चोटिल होने का अंदेशा बना रहता है दूसरा बारिश कारण पानी अंदर टपकता है ।
बताया पँचायत घर बन बिभाग की भूमि पर होने के चलते इसकी रिपेयर भी नही करबाई जा सकती ।
कहा पँचायत की अपनी जमीन तो है लेकिन उस पर बनी दुकानों पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है ।
वहीं पँचायत उपप्रधान करनैल सिंह ने बताया फतेहपुर पँचायत के पँचायत घर को बने हुए करीब 40 साल बीत गए हैं ।
बताया उक्त भबन बन बिभाग की भूमि पर है इसलिए इसकी मुरम्मत के लिए धनराशी स्वीकृत नही होती है ।
बताया पँचायत की अपनी करीब डेढ -दो कनाल भूमि है लेकिन उस पर दुकाने बनी हुई हैं ।
वहीं उक्त दुकानदार दुकानें छोड़ने को तैयार नही हैं ।
उंन्होने उक्त दुकानदारों से अपील भी की है कि बो कुछ समय के लिए दुकानें खाली कर दें ताकि बहां पर पँचायत घर ब नए सिरे से दुकानें बनाई जा सकें ।
कहा जैसे ही दुकानें बनकर तैयार होंगी आप लोगों को ही किराए पर दी जाएगीं ।
कोई टिप्पणी नहीं