फतेहपुर, लुधियाड़चां के खेतों में एक नवजात बच्ची मिलने से माँ की ममता हुई शर्मशार
फतेहपुर, लुधियाड़चां के खेतों में एक नवजात बच्ची मिलने से माँ की ममता हुई शर्मशार
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर
पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत रियाली के बेला लुधियाड़चां के खेतों में गुरुबार सुबह एक नवजात बच्ची मिलने से माँ की ममता शर्मशार हुई है ।
मिली जानकारी अनुसार बेला लुधियाड़चां के एक व्यक्ति ने खेतो में किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी । जिस पर आगे जाकर देखा तो एक बच्ची रोती हुई मिली । इसकी सूचना पँचायत प्रधान व पुलिस को दी ।
जिस पर पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बच्ची को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बडूखर पहुंचाया । जहां पर बच्ची के स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी ।
जानकारी देते थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया बच्ची को फिलहाल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है । जहां पर बच्ची के स्वास्थ्य की जांच होगी । उसके बाद उसे फतेहपुर लाया जाएगा ।
उसके उपरांत मामला दर्ज कर नवजात बच्ची को खेतों में छोड़ने वालों की धरपक्कड़ के लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं