भरमौर की ग्राम पंचायत पियुहरा में विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत,बहन की मौत के लिए जीजा को जिम्मेदार - Smachar

Header Ads

Breaking News

भरमौर की ग्राम पंचायत पियुहरा में विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत,बहन की मौत के लिए जीजा को जिम्मेदार

भरमौर की ग्राम पंचायत पियुहरा में विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत,बहन की मौत के लिए जीजा को जिम्मेदार 


( चंबा : जितेन्द्र खन्ना )

चम्बा जिला की गांव कुठेड़ में एक महिला की मृत्यु के बाद उसके मायके वालों ने मृतका के ससुराल वालों पर हत्या का शक जाहिर करते हुए पुलिस थाना गैहरा में एक शिकायत दर्ज करवाई। दरअसल ग्राम पंचायत पयूरा के गांव कुठड़ की रहने वाली हसनी देवी की मृत्यु देर रात करीब 1:30 बजे हुई जिसकी सूचना हसनी देवी के ससुराल वालों ने उसके मायके वालों को दी। मायके वाले तुरंत जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शक जाहिर किया कि हसनी देवी की मौत बीमारी से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पास के पुलिस थाना गैहरा में दी। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए गैहरा थाना से पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हसनी देवी के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए चम्बा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। अब पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि आखिर हसनी देवी के माइके वालों का जो शक है वह सही है या नहीं। 

इसके बारे में जानकारी देते हुए मृतका हसनी देवी के भाई सुरेन्द्र कुमार ने बताया की रात करीब 3 बजे उसकी बहन के ससुराल से फोन आया कि वह बेहोश हो गई है और उन्हें तुरंत वहां बुलाया गया। जब उन्होंने उसी गांव में अपने दूसरे रिश्तेदार को फोन करके पूछा तो उन्होंने कहा कि उसकी मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने वहां पहुंच कर देखा तो उनकी बहन के कान के पीछे कुछ निशान पाए गए जिससे उन्हें शक हुआ कि हो सकता है कि इसकी हत्या की गई हो इसलिए उन्होंने इसकी शिकायत गैहरा पुलिस थाना में की और वह मांग करते हैं कि अगर उनकी बहन की हत्या हुई है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। 

वही हसनी देवी के ससुर में बताया कि वह गांव से करीब 5 किलोमीटर ऊपर धार में थे और उन्हें इसकी सूचना रत करीब 1 -30 बजे मिली वह तुरंत जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनकी बहू की मौत हो चुकी है। अब उनके मायके वाले शक कर रहे हैं और अगर उन्हें शक है तो इसकी जांच की जाए अगर जांच में जो भी पाया जाता है तो उसी के तहत कार्रवाई की जाए। 

मृतका हसनी देवी के ससुर राजमल 

वही पुलिस थाना गैहरा के एएसआई अमृत बलिया ने बताया कि रात के समय उनके पास एक महिला हसनी देवी के वाले आए थे जिन्होंने उसकी मौत की सूचना उन्हें दी उन्होंने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है। अब चम्बा हॉस्पिटल में जांच करवाई जा रही है जांच के बाद ही बाकी का कार्रवाई की जाएगी। 

 

कोई टिप्पणी नहीं