मिंजर मेला चैगान नं एक से चार में व्यापारिक गतिविधियों पर लगा विराम
मिंजर मेला चैगान नं एक से चार में व्यापारिक गतिविधियों पर लगा विराम
( चंबा जितेन्द्र खन्ना ) अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला 2023 के दौरान चैगान नं एक से चार में पिछले अठारह दिनों से जारी व्यापारिक गतिविधियों पर बुधवार शाम पांच बजे विराम लग गया है। बुधवार शाम को माननीय सिविल जज करम प्रताप सिंह की अगुवाई में उपमंडलीय प्रशासन ने चैगान में पहुंचकर बाहरी राज्यों से आए कारोबारियों को दुकानदारी बंद कर सामान समेटकर कर घर वापिसी के आदेश जारी कर दिए ।
उपमंडलीय प्रशासन के कड़े रूख को देखते हुए दुकानदारों ने अपनी दुकानदारी बंद कर सामान समेटना भी आरंभ कर दिया है। इसके साथ ही चैगान के सभी प्रवेश द्धार बंद कर लोगों की आवाजाही को भी बंद कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि मिंजर मेला के दौरान व्यापारिक गतिविधियों के संचालन की उपमंडलीय प्रशासन की ओर से छह अगस्त तक की इजाजत दी गई थी। इसी बीच अस्थाई व्यापारिक परिसर का ठेका हासिल करने वाले ठेकेदारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस अवधि को नौ अगस्त शाम पांच बजे तक बढा लिया था।
बुधवार को हाईकोर्ट की ओर ठेकेदारों को प्रदान मोहलत की अवधि समाप्त होते ही माननीय सिविल जज चंबा व एसडीएम अरूण शर्मा संग पुलिस की टीम ने चैगान में पहुंचकर व्यापारियों को दुकानें बंद करने के निर्देश दे डाले।
उन्होंने अपनी मौजूदगी में व्यापारिक गतिविधियों को बंद करवाकर हाईकोर्ट के आदेशों की पालना सुनिश्चित बनाई।
कोई टिप्पणी नहीं