चंबा थाना में हिमाचल के कैबिनेट मंत्री के खिलाफ शिकायत
BJP पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव जय सिंह ने कृषि मंत्री पर लगाए गम्भीर आरोप,सांसद रहते अपने पद के दुरुपयोग की शिकायत पुलिस थाना सदर चंबा में दी
चंबा : जितेन्द्र खन्ना / भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव जय सिंह ने वर्तमान में प्रदेश सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री तथा पूर्व में कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे
चौधरी चंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जय सिंह ने आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पुलिस थाना सदर चंबा में देते हुए मामले की जांच करने की मांग की है। जय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि चौधरी चंद्र कुमार ने पूर्व में सांसद रहते हुए अपने पद व शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए पिछड़े जिला चंबा के लिए आया लाडा का पैसा चंबा की बजाए अपने विधानसभा क्षेत्र जवाली में खर्च कर दिया। उन्होंने कहा कि लाडा के अलावा एनएचपीसी का कुछ पैसा भी जवाली में हुए विकास कार्यों पर खर्च किया। सांसद रहते चंद्र कुमार की ओर से पिछड़े जिला के विकास के लिए बजट लाना तो दूर पिछड़े जिला के विकास के लिए लाडा के तहत जो धनराशि मंजूर हुई थी, उसे भी गलत तरीके से अपने विधानसभा क्षेत्र में खर्च कर दिया। ऐसे में इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए। बुधवार को जय सिंह ने मंत्री के खिलाफ सदर थाना चंबा में शिकायत करते हुए कहा कि उक्त मामले की छानबीन करने के साथ ही सांसद रहते हुए चौधरी चंद्र कुमार की ओर से चंबा में जितनी भी बैठकें की गई हैं, उनके रिकार्ड को वीडियोग्राफी करते हुए कब्जे में लिया जाए, ताकि इस रिकार्ड को मिटाने का कहीं से भी कोई प्रयास न हो सके। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि किस आधार पर गलत ढंग से सांसद रहते चौधरी चंद्र कुमार ने चंबा के पैसे को अपने विधानसभा क्षेत्र में खर्च किया है। इसकी पूरी निष्ठा के साथ जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। यदि उक्त पैसे को चंबा के विकास पर खर्च किया जाता तो इसका लोगों को काफी लाभ मिलता।
कोई टिप्पणी नहीं