एस एफ आई ईकाई देहरी ने महाविद्यालय में छात्रों को आ रहीं समस्याओं से अवगत करवाने हेतु महाविद्यालय देहरी के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा - Smachar

Header Ads

Breaking News

एस एफ आई ईकाई देहरी ने महाविद्यालय में छात्रों को आ रहीं समस्याओं से अवगत करवाने हेतु महाविद्यालय देहरी के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा

एस एफ आई ईकाई देहरी ने महाविद्यालय में छात्रों को आ रहीं समस्याओं से अवगत करवाने हेतु महाविद्यालय देहरी के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर 

एस एफ आई ईकाई देहरी द्वारा वज़ीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी के प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंपा गया तथा महाविद्यालय में छात्रों को आ रहीं समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय में CCTV कैमरे लगाये जाएं ,सुरक्षा कर्मी की नियुक्ति की जाए,उचित पानी की व्यवस्था एवं शौचालयों की मुरम्मत ,खेल मैदान की मुरम्मत करवाएं , महाविद्यालय में कैंटीन को खोला जाएं, ईकाई उपाध्यक्ष नितिन ने कहा महाविद्यालय में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या आ रही है महाविद्यालय में छात्रों को पीने के पानी कोई उचित व्यवस्था नहीं है इससे पहले भी एसएफआई ने महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था पर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई महाविद्यालय में पांच कूलर हैं पर उनमें से एक भी नहीं चल रहा है इसके साथ साथ एसएफआई इकाई द्वारा महाविद्यालय में लंबे समय से बंद पड़ी हुई कैंटीन को खोलने की मांग की गई और साथ ही महाविद्यालय का जो मैदान है उसकी हालत इतनी बुरी हो गई है की बच्चे जाना तो पसंद नही कर रहे। एसएफआई द्वारा यह मांग की गई की जल्दी से जल्दी इस मैदान की दशा को सुधारा जाए ताकि आने वाले समय में महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी शैक्षणिक योग्यता के साथ साथ खेलकूद में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें और विद्यार्थी की सतत विकास हो सके। एसएफआई द्वारा शौचालयों की सफाई की भी मांग की गई है शौचालयों के हालत इतने खराब हैं की वहां पर जाने को मन नहीं करता है।यदि प्रशासन इस पर गंभीरता से करवाई नहीं करता है तो मजबूरन हमें आम छात्रों को लामबंद करते हुए एक बड़े आंदोलन के तरफ जाना होगा जिसका जिम्मेदार महाविद्यालय प्रशासन होगा इस मौके पर दिव्या,गौरव,बीनू, पल्लवी, अंजलि, मुकेश, अक्षित, मेहविश, संयम इत्यादि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं