कोपड़ा पंचायत में अवैध नशे पर पूर्ण प्रतिबंध, पंचायत प्रधान का सराहनीय फैंसला, तुरंत प्रभाव से सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधा होगी बंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

कोपड़ा पंचायत में अवैध नशे पर पूर्ण प्रतिबंध, पंचायत प्रधान का सराहनीय फैंसला, तुरंत प्रभाव से सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधा होगी बंद

पंचायत कोपडा़ में नशे पर पूर्ण प्रतिबंध,

नूरपुर : भूषण शर्मा / पंचायत कोपडा़ में दिन दिहाड़े हुए डबल मडर के चलते पंचायत द्वारा लिया गया एतिहासिक निर्णय,पंचायत सदस्यों ने मिलकर नशे के खिलाफ शुरू किया अभियान ,

कोपड़ा पंचायत में अवैध नशे पर पूर्ण प्रतिबंध, पंचायत प्रधान का सराहनीय फैंसला, तुरंत प्रभाव से सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधा होगी बंद 


कोई व्यक्ति नशा बेचता या करता पाया गया की हालत में पाया जाता है

ऐसे व्यक्ति को तुरंत प्रभाव से पंचायत या सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधा बंद कर दी जाएगी

बीपीएल, सस्ता राशन, आवास योजना जैसी सभी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से की जाएगी बंद 

विधानसभा नूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोपडा़ में दिन दिहाड़े हुए डबल मडर के चलते

कोपडा़ पंचायत द्वारा एतिहासिक निर्णय लेते हुए बड़ा फैसला लिया है।

पंचायत प्रधान मीनू कुमारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोहरे हत्याकांड मामले में पहली नजर में यही लग रहा है कि आरोपी लड़का नशे की हालत में था ।

उन्होंने कहा कि हमने पंचायत के सभी सदस्यों ने मिलकर नशे के खिलाफ अभियान शुरू किया है! जिसमें पंचायत में अवैध नशे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा! उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे की हालत में पाया जाता है या कोई अवैध नशे की सामग्री बेचते हुए पाया जाता या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा साक्ष्य सहित कोई कम्पलेंट करता है ।

तो ऐसे व्यक्ति को तूरंत प्रभाव से पंचायत या सरकार की तरफ से दी जाने वाली कोई भी सुविधा बंद कर दी जाएगी बीपीएल, सस्ता राशन, आवास योजना जैसी सभी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएगी।


यह भी पढ़ें: नूरपुर के कोपडा में तेजधार हथियार से दंपति की गला काट कर की हत्या 

https://www.himachalmedia.co/2023/07/blog-post_141.html?m=1

कोई टिप्पणी नहीं