अपने पिता की नौकरी की आस में पुत्र भी हुआ भगवान के चरणों में विलीन : ( करुणामूलक संघ हि.प्र ) - Smachar

Header Ads

Breaking News

अपने पिता की नौकरी की आस में पुत्र भी हुआ भगवान के चरणों में विलीन : ( करुणामूलक संघ हि.प्र )

अपने पिता की नौकरी की आस में पुत्र भी हुआ भगवान के चरणों में विलीन : ( करुणामूलक संघ हि.प्र )


(शिमला ब्यूरो: गायत्री गर्ग) करुणामूलक संघ के जिला प्रधान विकास कुमार बिलासपुर जिला गांव पंजगाई से संबंध रखते थे । जो कि काफी लंबे समय से करुणामूलक नौकरी बहाली के लिए प्रयासरत थे ! ओर 20 सालो से अपने पिता की नौकरी कि चाह की जद्दोजहद मैं आज भगवान के चरणों में विलीन हो गए !

प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार का कहना है कि पूर्व सरकार के कार्यकाल में भी करुणामूलक संघ द्वारा ( शिमला) कालीबारी मंदिर के समीप एक रेन शेड मैं किए गए 432 दिनों के देश के सबसे बड़े धरने में उनका विशेष योगदान था !

लेकिन दुख की बात है कोई भी सरकार इन परिवारों को न्याय नहीं दे पाई! विकास कुमार के पिता  एक सरकारी कर्मचारी थे ! और नौकरी के दौरान उनकी मृत्यु 2003 में हो गई! इन 20 सालों से कितनी सरकारें आई और गई लेकिन इन परिवारों को न्याय नहीं मिल पाया ! क्या गलतियां हैं इन परिवारों की इनके माता या पिता एक सरकारी कर्मचारी थे और नौकरी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई यह कैसा न्याय है ।

ऐसी लाचार व्यवस्था इन प्रदेश सरकारों की रही जोकि 20 सालों से करुणामूलक आधार की नौकरी इन आश्रितों को नहीं दे पाई । इसका जिम्मेदार कौन है । क्या इन परिवारों को एक वोट बैंक का जरिया ही समझा जाता है । विकास घर में कमाने वाला सिर्फ एक ही था उसके परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट गया ! इसी प्रकार 6 महीने पहले रोहड़ू से अनिल कुमार की मृत्यु हो गई जो कि एक करुणामूलक आश्रित था उनका भी केस 2002 का था ।

कोई टिप्पणी नहीं