ज्वाली के कैहरियां में गिरा रिहायशी मकान,बड़ा हादसा होते-होते टला - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के कैहरियां में गिरा रिहायशी मकान,बड़ा हादसा होते-होते टला

ज्वाली के कैहरियां में गिरा रिहायशी मकान,बड़ा हादसा होते-होते टला 


ज्वाली : भारी बारिश के चलते ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत गांव कैहरियां के वार्ड नंबर 5 में 3 कमरों का कच्चा रिहायशी मकान का एक कमरा गिर गया और बाकी बचे हिस्से में दरारें आ गई 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भुपेन्द्र पुत्र कमल सिंह निवासी कैहरियां सुबह सुबह घर की गृहिणी खाना बनाने की तैयारी में जुटी थी तो एकाएक उनके एक कमरे की दीवार गिर गई तो वहीं बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए परंतु गनीमत यह रही कि समय रहते उस जगह से सभी बाहर की तरफ भागे और जल्दबाजी में कुछ सामान भी ना निकाला गया फ्रिज को निकालने लगे तो वह भी बीच दरवाजे में ही अटक कर रह गया जैसे तैसे करके बच्चों को बाहर निकाला गया लड़के को मामूली चोटें आई हैं आपको बता दे कि यह हादसा सुबह-सुबह तकरीबन 7:00 बजे हुआ

 वंही इस संबंध में पंचायत प्रधान को सूचित किया गया पंचायत प्रधान ने कहा कि इस बारे में पटवारी को अवगत करवा दिया । 

उपमंडल अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कमल सिंह को प्रशासन की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा कि इस संबंध में पटवारी को भी दिशा निर्देश दिए जाएंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं