फतेहपुर के हाड़ा चौक पर हुड़दंग मचा रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने लिया हिरासत में - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के हाड़ा चौक पर हुड़दंग मचा रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने लिया हिरासत में

फतेहपुर के हाड़ा चौक पर हुड़दंग मचा रहे दो सगे भाइयों को पुलिस ने लिया हिरासत में 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर 

आपको बता दें पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ते मुख्य चौक हाड़ा पर शराब के नशे में धुत होकर हुड़दंग मचाना दो सगे भाइयों को महंगा पड़ गया ।

हुआ ज्यों कि किसी शराब के ठेके पर काम करने वाले पँचायत नंगल के गाँव पह मोच के दो सगे भाई बीती देर रात शराब के नशे में हाड़ा चौक पर हुडदंग मचा रहे थे । जिसकी शिकायत स्थानीय दुकानदार द्वारा पुलिस थाना फतेहपुर दी गई ।

जिस पर तुरन्त पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची व हुड़दंग मचाने वाले दोनों भाइयों को हिरासत में ले लिया गया । शनिवार को फोन के माध्यम से जानकारी देते हुए थाना प्रभारी फतेहपुर रजिंदर कुमार ने बताया हिरासत में लिये युवकों ने पहले अपनी गाड़ी से एक स्कूटी को टक्कर मार दी फिर नशे में धुत युवकों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया । /p>

जिसकी शिकायत स्थानीय दुकानदार द्बारा पुलिस को दी गई । जिस पर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया ।।

जिन्हें शनिवार को माननीय उपमण्डल दंडाधिकारी फतेहपुर की अदालत में पेश किया जाएगा । बताया दोनों युवकों की पहचान रणबीर सपुत्र सरूप सिंह व अक्षय सपुत्र सरूप सिंह निबासी पह मोच के रूप में हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं