शहीदों के गाँब की मिट्टी एसडीएम फतेहपुर की उपस्थिति में जिला मुख्यालय को भेजी ,
शहीदों के गाँब की मिट्टी एसडीएम फतेहपुर की उपस्थिति में जिला मुख्यालय को भेजी ,
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
बिकास खँड कार्यलय फतेहपुर में रबिबार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत एक बैठक का आयोजन बीडीओ फतेहपुर सुभाष चंद अत्री की अध्यक्षता में किया गया ।
जिसमे एसडीएम फतेहपुर विश्रुत भारती ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ।
इस दौरान सर्बप्रथम शहीदों के सम्मान में शुरू किए गए मेरी माटी मेरा देश अभियान पर बिस्तार से जानकारी दी गई ।
तो वहीं खँड कार्यलय फतेहपुर में क्षेत्र के शहीदों के गांब की मिट्टी से भरे क्लश को एसडीएम फतेहपुर की उपस्थिति में जिला मुख्यालय को भेज दिया गया ।
इससे पूर्ब एसडीएम फतेहपुर द्बारा उपस्थित सभी पँचायत प्रतिनिधियों ,कर्मचारियों ,समाजसेवियों ब अन्य लोगों को देश की आन बान ब शान को बनाये रखने के लिए मर मिटने की शपथ दिलबाई गई ।
तदप्रान्त राष्टगान का भी उच्चारण किया गया ।
इस मौके पर वीडीसी चेयरपर्सन निशा शर्मा ,इंटक ब्लॉक अध्यक्ष करनैल सिंह ,बीडीसी तमन्ना धीमान ,निशा धीमान ,संदेश कुमारीं ,प्रधान सुशील कालिया , जगरुप सिंह ,कंचन बाला ,पँचायत सचिब राम कुमार ,जसबीर सिंह ,उत्तम सिंह राजेश शर्मा सहित अन्य कर्मचारी ,प्रतिनिधि ब समाजसेबी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं