चंबा निजी बस के स्कूटी को टक्कर मारने से स्कूटी सवार महिला की टांग में आई चोटें - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा निजी बस के स्कूटी को टक्कर मारने से स्कूटी सवार महिला की टांग में आई चोटें

चंबा निजी बस के स्कूटी को टक्कर मारने से स्कूटी सवार महिला की टांग में आई चोटें 


( चंबा : जितेन्द्र खन्ना ) भरमौर एनएच पर हरदासपुरा के समीप निजी बस के स्कूटी को टक्कर मारने से इसमें सवार महिला की टांग में चोटें आई हैं, जबकि राइडर बाल- बाल बच गया। बस व स्कूटी के टकराने से करीब एनएच पर दो घंटे वाहनों के पहिये थमे रहे इस दौरान एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने मौके पर पहंुचकर एनएच पर यातायात बहाल करवाया। इसके बाद ही बीच राह में फंसे लोगों ने गंतव्य की राह पकडी। पुलिस मामला दर्ज आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर हरदासपुरा चैक के समीप निजी बस ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर किनारे की नाली में जा गिरी। परिणामस्वरूप इसमें सवार महिला को टांग में गंभीर चोटे आई। मौके पर पहंुचे लोगों ने तुरंत महिला को वाहन में डालकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया।

कोई टिप्पणी नहीं