फ्लश टंकी में मिली नवजात बच्ची के शव का मामला सुलझा,नाबालिग मां ने ही फेंका था नवजात का शव
फ्लश टंकी में मिली नवजात बच्ची के शव का मामला सुलझा,नाबालिग मां ने ही फेंका था नवजात का शव
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि रविवार के दिन यह लड़की भवारना अस्पताल अपनी माता के साथ अस्पताल में इलाज के लिए आई थी इस दौरान उसको प्रसव पीड़ा हुई जिससे घबराकर वह अस्पताल के शौचालय में चली गई जहां उसने बच्ची को जन्म दिया लेकिन समाज के डर से वह नवजात को फ्लश में डाल आई।
शालिनी अग्निहोत्री ने इस बार में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मामले में एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने पकड़ा है अभी मामले की जांच चल रही है उसके बयान न्यायालयमें भी दर्ज किए जाएंगे उन्होंने कहा कि पुलिस अब नाबालिग लड़की और बच्ची के डीएनए टेस्ट का भी मिलान करेगी उसके बाद अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस नवजात बच्ची के पिता को भी तलाशने का काम करेगी और इस मामले की पूरी तरह तफ्तीश की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं