घर में मोरपंख लगाने से कालसर्प दोष,वास्तु दोष,सुख-शांति,समृद्धि और धन की देवी लक्ष्मी जी की अपार कृपा प्राप्त होती है - Smachar

Header Ads

Breaking News

घर में मोरपंख लगाने से कालसर्प दोष,वास्तु दोष,सुख-शांति,समृद्धि और धन की देवी लक्ष्मी जी की अपार कृपा प्राप्त होती है

घर में मोरपंख लगाने से कालसर्प दोष,वास्तु दोष,सुख-शांति,समृद्धि और धन की देवी लक्ष्मी जी की अपार कृपा प्राप्त होती है 

मन्त्र कालसर्प दोष:- ओम् नवकुलाय विद्महे विष दन्ताय धिमही तन्नो सर्प: प्रचोदयात् 

6 और 7 सितंबर को जन्माष्टमी आयोजित की जाएगी. जन्माष्टमी से पहले आपको भगवान श्री कृष्ण को किस प्रकार से खुश कर सकते हैं, हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं, मोर पंख से जुड़े उपाय के बारे में 

ऐसी मान्यता है कि यदि आप मोरपंख को अपने घर में लाकर लगाते हैं, तो आपको ना केवल वास्तु दोष बल्कि आर्थिक दिक्कतों से भी राहत मिलती है.

मोर पंख को घर में लगाने से आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. साथ ही घर का माहौल खुशहाल हो जाता है.

ऐसा कहा जाता है कि मोर पंख में समस्त देवी-देवताओं और ज्योतिष के नव ग्रहों का वास होता है. जिस कारण इसे घर में लाकर रखना अच्छा माना गया है.

मोर पंख को आप घर में लाकर उसे घर की दक्षिण पूर्व दिशा में लगाएं. इसे लगाने से आपके जीवन में बरकत बनी रहती है. इसके साथ ही धन की देवी लक्ष्मी जी आपसे प्रसन्न होती हैं. इस दिशा में मोर पंख लगाने से धन की बचत करने में सफल हो पाते हैं.


कोई टिप्पणी नहीं