फतेहपुर के जुनाट कलां की मंजरी सोमल बनी साइंटिस्ट वी, बैंगलोर में देंगी सेवाएं - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के जुनाट कलां की मंजरी सोमल बनी साइंटिस्ट वी, बैंगलोर में देंगी सेवाएं

फतेहपुर के जुनाट कलां की मंजरी सोमल बनी साइंटिस्ट वी, बैंगलोर में देंगी सेवाएं 


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर 

उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत बरुणा के गाँब जुनाट कलां की बेटी मंजरी सोमल स्पुत्री कुलबन्त सोमल की नियुक्ति साइंटिस्ट वी के पद में बैंगलौर में हुई है ।

इस बारे गुरुबार को जानकारी देते हुए मंजरी सोमल के पिता कुलबन्त सोमल ब माता अनु सोमल ने बताया मंजरी सोमल की प्रारम्भिक शिक्षा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल ठेहड़ से हुई है ।

उसके बाद राबमापा धमेटा में मैडीकल बिषय से दस जमा दो की कक्षा पास की ।

उसके बाद वीएसई नोणी विश्वविधालय सोलन ब एमएसई एफआरआई विश्वविद्यालय देहरादून से की ।

वहीं मौजूदा समय में बेटी बुड एंड साइंस बिषय की बैंगलोर में पीएचडी कर रही है ।

इसी दौरान उसकी नियुक्ति साइंटिस्ट बी के तौर पर बैंगलौर में हुई है ।

बताया बेटी शुरू से ही पढ़ने में बिशेष रुचि रखती थी ।

बताया पढ़ाई के साथ -साथ किचन को भी अच्छे तरीके से संभाल लेती थी ।।

वहीं एक फोनिकली भेंटवार्ता में साइंटिस्ट बी के पद पर नियुक्त हुई मंजरी सोमल ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता -पिता ब गुरुजनों के मार्गदर्शन को दिया ।

वहीं उंन्होने युबा लड़के ब लड़कियों से आहबान किया कि बो पढ़ाई मन लगाकर करें ।

कहा शिक्षा एक ऐसा अमूल्य धन है जिसे कोई भी चुरा नही सकता । उंन्होने अभिभाबकों से भी अपील की है कि बच्चों को रुचि अनुसार बिषय चुनने की आजादी दें ।


ताकि खुद के द्वारा चुने गए बिषय पर बच्चे पूरा ध्यान केंद्रित कर पाए ब अपनी मंजिल की तरफ अपने कदम बढ़ा पाए ।


कोई टिप्पणी नहीं