विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को भी विभिन्न मुकाबले खेले गए
विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को भी विभिन्न मुकाबले खेले गए
चंबा : जितेन्द्र खन्ना /
ऐतिहासिक चौगान में चल रही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को भी विभिन्न मुकाबले खेले गए। इनमें प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शनिवार को हुए पहले मुकाबले में सोलन ने संजोली को 3-1 से मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में मेजबान चम्बा ने ढलियारा को 2-1 से पराजित किया।दोनों मुकाबलों को देखने के लिए चौगान में दर्शकों की काफी भीड़ रही। दर्शक अपनी टीमों का हौंसला बढ़ाते हुए नजर आए। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय चम्बा के प्राचार्य डॉ. विद्यासागर शर्मा ने कहा कि खेलों को अनुशासन व खेल की भावना से खेलना आवश्यक है। इसी पर शारीरिक एवं मानसिक विकास निर्भर रहता है। खेलों से ही जीवन में अनुशासन है, जिससे हम समाज में एक जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। उन्होंने कहा कि खेल ही नशे से दूर रखते हैं, जोकि आज की युवा पीढ़ी के लिए अति आवश्यक है। खेलों के माध्यम से प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होती है, जिसके बल पर हम उन्नति की राह पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। इससे पूर्व डॉ. विद्यासागर ने खिलाड़ियों से परिचय की रस्म भी अदा की। इस मौके पर विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिनिधियों सहित मेजबान महाविद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा।
कोई टिप्पणी नहीं