इंदौरा पुलिस ने भुमता में पठानकोट निबासी से पकड़ी 117.58 ग्राम ब नगदी , - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंदौरा पुलिस ने भुमता में पठानकोट निबासी से पकड़ी 117.58 ग्राम ब नगदी ,

 इंदौरा पुलिस ने भुमता में पठानकोट निबासी से पकड़ी 117.58 ग्राम ब नगदी ,

मामला किया दर्ज


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

पुलिस थाना इंदौरा की टीम ने बसंतपुर के तहत भुमता में पठानकोट निबासी एक व्यक्ति से 117.58 ग्राम चरस ब 7600 रु की नगदी बरामद करने में सफलता हासिल की है ।

इस बारे शनिबार को जानकारी देते हुए SP नुरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस द्बारा गुप्त सूचना के अघार पर बसंतपुर के भुमता में 117.58 ग्राम चरस ब 7600 रु नगदी के साथ पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

बताया आरोपी की पहचान लखमीर सिंह पुत्र रांझा राम निबासी मटहट प्रताप नगर पठानकोट के रूप में हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं