सनातन धर्म सभा चम्बा हिमाचल प्रदेश की बैठक का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

सनातन धर्म सभा चम्बा हिमाचल प्रदेश की बैठक का आयोजन

  सनातन धर्म सभा चम्बा हिमाचल प्रदेश की बैठक का आयोजन


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना / मोहल्ला शहरचीनी (चमैशनी) में चमपावती मन्दिर परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें जागरूकता अभियान के साथ साथ जनमानस को सनातन से जोड़ने और आगामी रणनीति की रूपरेखा तैयार करने के सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक की अध्यक्षता श्री सुरेश कश्मीरी जी ने की। बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध सदस्यों ने सनातन धर्म से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और अपने बहुमूल्य विचार रखे। श्री नरेश महाजन ने आगामी 22-01-2024 को हो रही प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन की रूपरेखा के ऊपर प्रकाश डाला।मंगलेश शर्मा ने घर घर पहुंचे अक्षत की महिमा पर प्रकाश डाला। उनके उपयोग के बारे में बताया। भारी संख्या में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से सहयोग करने की बात की। उपस्थित सदस्यों ने मातृ शक्ति एवं युवाओं की भागीदारी पर हर्ष जताया।इनके आशिर्वाद से ही हर संस्थान की सफलता निश्चित होती है। श्री सुरेश कश्मीरी जी ने कहा कि प्रयास जारी है, भविष्य में अवश्य सफलता मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं