राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कश्मीर से मुस्लिम भाई-बहन ने दिया 2 किलो शुद्ध केसर - Smachar

Header Ads

Breaking News

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कश्मीर से मुस्लिम भाई-बहन ने दिया 2 किलो शुद्ध केसर

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कश्मीर से मुस्लिम भाई-बहन ने दिया 2 किलो शुद्ध केसर


आलोक कुमार ने दावा किया है कि श्री राम मंदिर निर्माण से मुस्लिम समुदाय में भी खुशी है. उन्होंने कहा "कश्मीर से मुस्लिम भाई-बहन मुझसे मिलने आए और राम मंदिर निर्माण पर खुशी जताई और कहा कि भले ही हम अलग-अलग धर्मों को मानते हैं, लेकिन हमारे पूर्वज एक ही हैं. उन्होंने जैविक रूप से उत्पादित 2 किलो शुद्ध केसर सौंपा।

तो वहीं दूसरी तरफ मशहूर नदी काबुल जिसे स्थानीय भाषा में "कुभा" कहा जाता है।दुनिया भर से श्री राम मंदिर के लिए उपहार आ रहे हैं जिसमें अफगानिस्तान भी शामिल है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कश्मीर, तमिलनाडु और अफगानिस्तान से मिले उपहार श्रीराम मंदिर के 'यजमान' अनिल मिश्रा को सौंपे हैं।

आलोक कुमार ने बताया है कि दुनिया के दूसरे देशों के अलावा अफगानिस्तान से भी खास तोहफा मिला है। वहां की मशहूर नदी काबुल जिसे स्थानीय भाषा में "कुभा" कहा जाता है, उसका जल श्री राम मंदिर में भगवान राम के अभिषेक के लिए उपहार के तौर पर मिला है. आलोक कुमार कहते हैं। तमिलनाडु के रेशम निर्माताओं ने श्री राम मंदिर का चित्र बुनी गई रेशम की चादर भेजी है।अफगानिस्तान से कुभा (काबुल) नदी का जल श्री राम के 'अभिषेक' के लिए भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं