गत शाम पुलिस थाना केलांग की टीम ने डालंग मोड़ पर नाकाबंदी दौरान 44 ग्राम गांजा किया बरामद
गत शाम पुलिस थाना केलांग की टीम ने डालंग मोड़ पर नाकाबंदी दौरान 44 ग्राम गांजा किया बरामद
हेड कांस्टेबल कैलाश गुलेरिया संख्या 05 ने अपने साथ मौजूद अन्य पुलिस मुलाजमानों के साथ मनाली से केलांग की ओर आ रही गाड़ी HR01AP7173 (स्विफ्ट) को चैकिंग के लिए रोका। चैकिंग के दौरान सभी अभियुक्त 1. निखिल बरुआ पुत्र सपन बरुआ निवासी एच.एन.ओ. 853, आरए फार्म शिवालिक विहार छोटी कर्रोरन, तहसील खरड़ एसएएस नगर पंजाब और उम्र 32 वर्ष, 2. सुमित पुत्र श्री सतीश कुमार निवासी फेज़-1 गोकुलेशपुरम निकट देवसैनी तहसील क्वार्सी कोली अलीगढ यूपी और उम्र 23 वर्ष, 3. अजय कुमार पुत्र श्री मोहन लाल निवासी गली नंबर 07, वार्ड नंबर 10 तहसील संत बाबा भाग सिंह नगर, मॉडल टाउन, जिला होशियारपुर, पंजाब और उम्र 24 वर्ष, 4. अभिनव ठाकुर पुत्र श्री राजिंदर सिंह निवासी एच.एन.ओ. 1259सी अर्सेडिया कंट्री होम्स खरड़, जिला एसएएस नगर पंजाब और उम्र 25 वर्ष, 5. राहुल बरुआ पुत्र श्री संदीप बरुआ निवासी मकान नं. 112 ट्रिब्यून कॉलोनी कंसल तहसील खरड़ एसएएस नगर पंजाब और उम्र 24 वर्ष एक ग्रे रंग के बटुए को अपनी कार में छुपाने लगे, जिस पर संदेह होने पर हेड कांस्टेबल कैलाश गुलेरिया नंबर 05 ने स्वतंत्र गवाह के सामने उपरोक्त बटुए की जांच की। जांच के दौरान पर्स के अंदर प्लास्टिक से लिपटा हुआ 44 ग्राम गांजा बरामद हुआ। उपरोक्त पाँचो आरोपीगणों द्वारा 44 ग्राम चरस/कैनाबिस को अपने कब्जा में लेना व लेकर चलना जुर्म जेर धारा 20, 25, 29 एन0डी0 एन्ड पी0एस0 1985 की जद पर आना पाया गया। जिस पर उपरोक्त पाचों आरोपीगणों के खिलाफ पुलिस थाना केलांग में अभियोग संख्या 04/2024 दिनाँक 16.01.2024 अधीन धारा 20, 25, 29 एन0डी0 एन्ड पी0एस0 1985 दर्ज हुआ।
पुलिस अधीक्षक जिला लाहौल एवं स्पीति
कोई टिप्पणी नहीं