फतेहपुर, जमलुही के युवक़ को फेसबुकिया प्रेमिका ने किया ब्लैकमेल, युवक ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम,घर से थोड़ी दूरी पर पेड़ से झूल कर दी जान
फतेहपुर,जमलुही के युवक़ को फेसबुकिया प्रेमिका ने किया ब्लैकमेल,युवक ने उठाया ख़ौफ़नाक कदम,घर से थोड़ी दूरी पर पेड़ से झूल कर दी जान
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर
पुलिस थाना फतेहपुर की पँचायत मछोट के गाँब जमलुही के एक युवक़ ने ब्लैकमेल होने के डर से बचने के लिए घर से थोड़ी दूरी पर पेड़ से लटक कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली ।
मिली जानकारी अनुसार उक्त गाँव के युवक मुनीश राणा को फेसबुक के माध्यम से एक लड़की से प्यार हो गया ।
वहीं फेसबुक के माध्यम से हुआ प्यार इतना आगे बढ़ गया कि कुछ एक बातों को लेकर फेसबुकिया प्रेमिका युवक़ को ब्लैकमेल करने लगी ब पैसों की मांग कर डाली ।
जिस पर युबक़ ने एक बार उसके द्बारा बताए गए खाते में 11 हजार रु की राशि भेज दी ।
वहीं दोबारा उक्त फेसबुकिया प्रेमिका ने 21 हजार रु की मांग कर डाली ।
जिस पर परेशान युबक़ ने अपने चाचा एबं स्थानीय पँचायत प्रधान के मोबाईंल पर अपनी परेशानी का मैसेज छोड़ने के साथ ही अपना घर भी छोड़ दिया ब घर से थोड़ी ही दूरी पर जाकर जंगल में पेड़ से लटक कर अपनी जीबनलीला समाप्त कर ली ।
जिसका पता सोमबार को सुबह चला जब किसी ब्यक्ति ने पेड़ पर लटका हुआ एक शब देखा ।
तो वहीं पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर कार्यबाही को आगे बढ़ा दिया है ।
कोई टिप्पणी नहीं