शाहबाद के गांव कलसाना पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कहा भगवान श्री राम के मंदिर को आरएसएस बीजेपी नही बना सकती
शाहबाद के गांव कलसाना पहुंचे कांग्रेस वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कहा भगवान श्री राम के मंदिर को आरएसएस बीजेपी नही बना सकती
शिमला ब्यूरो : गायत्री गर्ग /
इवेंट,राम मंदिर के नाम का हो रहा है राजनीतिकरण
शाहबाद में कांग्रेस नेता मियां सिंह रँगा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे। सूरजेवाला का गांव कलसाना में पहुंचने ओर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर कोंग्रेस के कई वरिष्ठ और दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। सुरजेवाला ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मियां सिंह रंगा और कांग्रेस नेत्री स्वीटी रंगा को बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने लोहड़ी व मकर संक्रांति की भी सभी को बधाई दी।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि आज उनके साथी मियां ऐंहज रंगा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बड़ी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे है। निश्चित रूप से हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में हवा चल रही है और आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा एक बार फिर सत्ता में आकर जनता की सभी समस्याओं को दूर करने का काम करेगी।
वही उन्होंने राम मंदिर के सवाल पर बोलते हुए कहा कि भगवान राम कुर्बानी,मर्यादा और वादे के मुताबिक 14 साल बनवास काटने का नाम है। इसलिए भगवान श्री राम का राजनीतिकरण नहीं हो सकता। भगवान श्री राम के मंदिर को आरएसएस,बीजेपी का इवेंट नहीं बना सकती। उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान राम के नाम पर राजनीति नहीं कर सकती, राजनीति अगर करनी है तो राजनीतिक मुद्दों पर करिए नौकरी ,किसान की खाद के मुद्दे पर करिये, दुर्भाग्य से भाजपा भगवान श्री राम को भी का राजनीतिकरण कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं