फतेहपुर की एक पँचायत में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी ने निगला जहरीला पदार्थ ,अस्पताल में उपचाराधीन - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर की एक पँचायत में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी ने निगला जहरीला पदार्थ ,अस्पताल में उपचाराधीन

फतेहपुर की एक पँचायत में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी ने निगला जहरीला पदार्थ ,अस्पताल में उपचाराधीन


फतेहपुर : वलजीत ठाकुर

आपको बता दें उपमण्डल फतेहपुर की एक पँचायत क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गए दूसरी पँचायत के प्रेमी ने प्रेमिका के न आने पर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया जिस कारण प्रेमी की हालत काफी खराब हो गई ।

जिसे तुरन्त सिबिल अस्पताल फतेहपुर पहुंचाया गया जहां से उसे नूरपूर के लिए रेफर कर दिया गया है ।

इस बारे जानकारी देते हुए सबंन्धित पँचायत के प्रधान रछपाल सिंह ने बताया उसे सुबह किसी ने फोन के माध्यम से जानकारी दी कि पँचायत क्षेत्र की एक सड़क के किनारे एक ब्यक्ति गिरा पड़ा है ।

जिसे सूचना मिलते ही बहां से उठाकर सिबिल अस्पताल फतेहपुर लाया गया ।

बताया ऊक्त ब्यक्ति हाड़ा का निबासी है जिसने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया है ।

बताया लगता है उक्त ब्यक्ति का उनकी पँचायत क्षेत्र की एक महिला के साथ नाजायज सम्बंध थे ।

जिस कारण हो सकता है उक्त महिला ने उससे मिलने को मना किया हो जिस पर उसने कोई जहरीला पदार्थ निगला हो ।

वहीं जांच अधिकारी रजिंदर ठाकुर ने बताया पुलिस ने उक्त ब्यक्ति के परिजनो के व्यान दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

कोई टिप्पणी नहीं