बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन इकाई नगरोटा सूरियां ने मासिक बेतन ना मिलने पर किया रोष प्रदर्शन - Smachar

Header Ads

Breaking News

बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन इकाई नगरोटा सूरियां ने मासिक बेतन ना मिलने पर किया रोष प्रदर्शन

बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन इकाई नगरोटा सूरियां ने मासिक बेतन ना मिलने पर किया रोष प्रदर्शन


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा

हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन इकाई नगरोटा सूरियां ने मासिक बेतन आज 4 जनवरी तक ना मिलने पर बिजली विभाग उपमंडल नगरोटा सूरियां के कर्मचारियों व विद्युत् बोर्ड पेंशनर फोरम यूनियन, जेई एसोसिएशन, पावर एसोसिएशन ने एक साथ एक मंच पर आकर उपमंडल नगरोटा सूरियां के परिसर में यूनिट प्रधान नीरज गुलेरिया के नेतृत्व में बिजली बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बिजली विभाग के समस्त कर्मचारियों ने इसमें भाग लेकर रोष प्रकट किया। जोनल सचिव विजय कुमार ने प्रदेश सरकार से मांग की कि बिजली बोर्ड में ओपीएस बहाल की जाए व कर्मचारियों के वेतन को शीघ्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु से भी एम्पलाइज यूनियन का संगठन कई बार मिल चुका है और मुख्यमंत्री ने विद्युत बोर्ड की मैंनजेमेंट को आदेश दिया है कि बिजली कर्मचारियों को भी ओल्ड पैंशन दी जाए। लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों को भी बोर्ड मैंनजेमेंट नजर अंदाज़ कर रही है। यूनिट प्रधान नीरज गुलेरिया ने कहा कि ओल्ड पैंशन न मिलने से कर्मचारियो में भारी रोष है । इसके साथ उन्होंने सरकार से मांग की बिजली बोर्ड मे स्थायी एमडी लगाया जाए। उन्होंने कहा कि 01जनवरी 2016 से जो बिजली बोर्ड से कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं और जिनके पे सकेल रिवाइज हुए हैं उनका वित्तीय लाभ जल्द से जल्द दिया जाए। उन्होंने अगर बिजली बोर्ड प्रबंधन ने शीघ्र वेतन नहीं डाला तो अगले सप्ताह से पूर्ण रूप से हड़ताल शुरू कर दी जाएगी। इस अवसर पर सहायक अभियंता कपिल देव, प्रेस सचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष मुराद जी व उपप्रधान अंकुश कुमार सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं