राजपूत सभा फतेहपुर प्रधान रघुबीर पठानिया बने हिमको फैड के डायरेक्टर ,
राजपूत सभा फतेहपुर प्रधान रघुबीर पठानिया बने हिमको फैड के डायरेक्टर ,
क्षेत्र में खुशी की लहर
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
राजपूत सर्बहित कल्याण सभा फतेहपुर के प्रधान रघुबीर पठानिया को प्रदेश सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण जिम्मेबारी सौंपते हुए हिमको फैड का डायरेक्टर नियुक्त किया है ।
उनकी नियुक्ति की खबर मिलते ही क्षेत्र में खुशी का माहौल बन आया ।
वहीं राजपूत सभा के पदाधिकारियों ,सदस्यों ब स्थानीय लोगों ने नबनियुक्त डायरेक्टर को बधाई दी है ।
राजपूत सभा फतेहपुर प्रधान रघुबीर पठानिया बने हिमको फैड के डायरेक्टर ,तो वहीं एक फोनिकली भेंटवार्ता में नबनियुक्त डायरेक्टर ने कहा सरकार द्बारा उन्हें जो जिम्मेबारी सौंपी गई है ।
उसे पूरी निष्ठा ब ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया जाएगा ।
वहीं उंन्होने अपनी नियुक्ति पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंद सिंह सुख्खू ,फतेहपुर विधायक भबानी सिंह पठानिया सहित सरकार की पूरी टीम का आभार जताया ।
कोई टिप्पणी नहीं