ज्वाली के पलौहड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सात दिवसीय एनएसएस कैंप आरम्भ हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली के पलौहड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सात दिवसीय एनएसएस कैंप आरम्भ हुआ

ज्वाली के पलौहड़ा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सात दिवसीय एनएसएस कैंप आरम्भ हुआ 



ज्वाली: एनएसएस का उद्देश्य समाजसेवा के लिए समर्पित रहना है। कैंप में रहकर अनुसासन में रहने की सीख मिलती है। यह शब्द  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलौहड़ा के प्रिंसिपल सुखदेव सिंह जम्वाल ने पाठशाला में  हो रहे सात दिवसीय एनएसएस कैंप का शुभारंभ पर कहे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम सात दिन तक कैंप में रहकर वातावरण को साफ-सुथरा बनाने को कार्य करेंगे, उसी प्रकार बाद में भी सेवा करते रहना चाहिए। उन्होंने वालंटियर्स को अनुशासन में रहकर कार्य करने की नसीहत दी।  

आपको बता दें कि इससे पूर्व एनएसएस प्रभारी चैन सिंह व पूनम सहित वालंटियर्स द्वारा प्रिंसिपल सुखदेव सिंह जम्वाल का मुख्यातिथि के रुप में स्वागत किया गया । तो वहीं एनएसएस प्रभारी चैन सिंह ने बताया कि कैंप में 23 वालंटियर्स भाग ले रहे हैं जिनमें 11 लड़के व 12 लड़कियां हैं। सात दिन तक वालंटियर्स अपनी सेवाएं देंगे।

इस मौके पर एसएमसी प्रधान अनूप सिंह महाशू सहित दलजीत सिंह, बबीता रानी, प्रवीण बाला, जसविंदर सिंह, दविंदर सिंह, जीत सिंह इत्यादि मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं