आज श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव 2024 के उपलक्ष्य पर एक भव्य शोभा यात्रा एवं नगर कीर्तन का आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

आज श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव 2024 के उपलक्ष्य पर एक भव्य शोभा यात्रा एवं नगर कीर्तन का आयोजन

 आज श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव 2024 के उपलक्ष्य पर एक भव्य शोभा यात्रा एवं नगर कीर्तन का आयोजन


श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा धड़ोग से शुरू होकर पूरे नगर में कीर्तन करते हुए वापिस गुरुद्वारा प्रांगण में समाप्त हुआ । इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे । नगर कीर्तन के दौरान विभिन्न रागी जत्थों व मंडलियों द्वारा गुरु की महिमा का गुणगान किया गया ।

इसके इलावा 24 फरवरी को जन्मोत्सव के दिन प्रातः आसा दी वार, निशान साहिब रस्म, गुरवाणी कीर्तन, भोग, अरदास व श्रद्धासुमन अर्पित किये जाएंगे । श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया जाएगा । 26 फ़रवरी सोमवार को रात्रि कीर्तन दरबार में भाई जगजीत सिंह व रागी जत्था, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले गुरु की बाणी से संगत को निहाल करेंगे ।

इस अवसर पर प्रधान जितेंद्र सूर्या, वरिष्ठ उप प्रधान, अविनाश, उप प्रधान सुदेश चंद्रा, महासचिव वीरेंद्र भट्ट, सयुंक्त सचिव अविनाश चन्द्र, ऋषि केश, शिवचरण चंद्रा, गोवेर्धन, सचिन, अभिषेक व मोहल्ला निवासी व गुरु की संगत मौजूद रही ।

कोई टिप्पणी नहीं