गुरु रविदास महाराज जी ने संपूर्ण मानवता के कल्याण का संदेश दिया , हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए :--एडवोकेट अमनदीप - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुरु रविदास महाराज जी ने संपूर्ण मानवता के कल्याण का संदेश दिया , हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए :--एडवोकेट अमनदीप

 गुरु रविदास महाराज जी ने संपूर्ण मानवता के कल्याण का संदेश दिया , हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए :--एडवोकेट अमनदीप


बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)- श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पित बटाला में एक अलौकिक नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। सिंबल चौक पर पहुंचने पर इस नगर कीर्तन का विधानसभा क्षेत्र बटाला से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर सहित कांग्रेसी पार्षदों और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी ने संपूर्ण मानवता के कल्याण का संदेश दिया था। हमें उनके बताये रास्ते पर चलना चाहिए। श्री गुरु रविदास जी वंचितों के मार्गदर्शक थे। जिन्होंने अपना पूरा जीवन सत्य के मार्ग पर चलने वाले लोगों के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि श्री गुरु रविदास जी भक्ति आंदोलन के एक महान संत, कवि, समाज सुधारक और कर्मयोगी महापुरुष थे। उन्होंने सामाजिक अन्याय को दूर करने के लिए आन्दोलन चलाया। उनकी बानी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में दर्ज है। उन्होंने जाति व्यवस्था, पाखंड और दिखावे के खिलाफ आवाज उठाई। वह सभी भक्तों को श्री गुरु रविदास जी की जयंती की बधाई देते हैं और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं। इस मौके पर पार्षद हरिंदर सिंह, पार्षद अनिल सेखड़ी बाबी, पार्षद रानो सेखड़ी, पार्षद जागीर खोखर, पार्षद सुधीर चंदा, पार्षद कस्तूरी लाल, पार्षद सुच्चा सिंह, पार्षद सुखदेव सिंह बाजवा, पार्षद जर्मनजीत सिंह बाजवा, पार्षद सरबजीत सिंह बाजवा, पार्षद सरब बाजवा , रमन नायर अध्यक्ष जिला गुरदासपुर सेवा दल, गुलशन कुमार मार्बल वाले, रमेश बूरा वरिष्ठ नेता, सन्नी बब्बर अध्यक्ष स्पोर्ट्स सेल पंजाब, सोनू शेरगिल उपाध्यक्ष एससी विंग पंजाब, प्रवीण सानन, राजेश बिट्टू वरिष्ठ नेता, जुझार सिंह, बंटी अध्यक्ष, वाइन अबरोल, रजनीश शर्मा, भोला पुरी, नरेंद्र सेखड़ी पूर्व कौंसलर, चंद्र चंदा, भूपिंदर सिंह नामधारी, जगजोत सिंह संधू, नरेंद्र मेहता, राम दास, सुरजीत कुमार काका, नरेश कपूर आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं