महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के नेता की गोलियाँ मार कर हत्या निंदनीय-रमेश नैय्यर
महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के नेता की गोलियाँ मार कर हत्या निंदनीय-रमेश नैय्यर
कहा,महाराष्ट्र में भाजपा व् ग़द्दार शिंदे गुट गुंडागर्दी का सरेआम नंगा नाच कर रहा
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर पार्टी के पंजाब सीनियर उपाध्यक्ष रमेश नैय्यर ने विशेष प्रेसनोट में कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा द्वारा शिवसेना परिवार में दरार डालकर कुछेक ग़द्दारों की ख़रीद फ़रोख़्त व् सरकारी तंत्र का दबाव बना कर बनाई शिंदे बनाम भाजपा सरकार के राज में गुंडाराज दिन प्रतिदिन पनप रहा है।हाल ही में भाजपा के विधायक द्वारा पुलिस थाने में शिवसेना नेता पर फ़ायरिंग करने के मामले को अभी 72घंटे भी नहीं बीते कि शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के उपनेता एवं नगर सेवक अभिषेक घोसालकर की गोलियाँ मार कर हत्या करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शिवसेना नेता रमेश नैय्यर ने कहा कि महाराष्ट्र में ग़द्दारों की मदद से बनी भाजपा व शिंदे सरकार ने गुंडाराज स्थापित किया जा रहा है।वहीं उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र में शासित भाजपा द्वारा लगातार शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के नेताओं को सरकारी तंत्र से डराने का प्रयास किया जा रहा है जबकि हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिकों द्वारा जब बिना किसी डर उनका मुक़ाबला किया जा रहा है तो गुंडों की मदद से शिवसेना नेताओं को लगातार टारगेट किया जा रहा है जो बेहद निंदनीय है।
कोई टिप्पणी नहीं