पहले वनडे में नबी ने शानदार शतक जड़कर सचिन तेदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, - Smachar

Header Ads

Breaking News

पहले वनडे में नबी ने शानदार शतक जड़कर सचिन तेदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा,

पहले वनडे में नबी ने शानदार शतक जड़कर सचिन तेदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

सातवें नंबर पर की बल्लेबाजी में नबी ने 130 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 136 रन की पारी खेली


ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने शुक्रवार (10 फरवरी) को अफगानिस्तान के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में शानदार शतक जड़कर सचिन तेदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नबी ने 130 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 136 रन की पारी खेली।


नबी वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 39 साल 39 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने मार्च 2012 में बांग्लादेश के खिलाफ 38 साल 327 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। 

बता दें कि वनडे में सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने रिकॉर्ड यूएई के खुर्रम खान के नाम हैं। उन्होंने 43 साल 162 दिन की उम्र में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था।

इस मुकाबले में नबी ने अज़मतुल्लाह उमरज़ई के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 242 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। यह वनडे इतिहास में छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। हालांकि इन दोनों के शतकीय पारी के बावजूद भी अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद श्रीलंका ने पथुम निसांका (210) के दोहरे शतक के दम पर 3 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफगानिस्तान 6 विकेट गवाकर 339 रन तक ही पहुंच सकी।



कोई टिप्पणी नहीं