फतेहपुर के हाड़ा में ऑनलाईन हाजिरी की नई तकनीक बन रही परेशानी - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर के हाड़ा में ऑनलाईन हाजिरी की नई तकनीक बन रही परेशानी

 फतेहपुर के हाड़ा में ऑनलाईन हाजिरी की नई तकनीक बन रही परेशानी


ग्राम पँचायत हाड़ा के प्रधान ने हाड़ा में प्रेसवार्ता दौरान बताया,मनरेगा की ऑनलाईन हाजिरी की नई तकनीक बन रही परेशानी

( फतेहपुर वलजीत ठाकुर )

आपको बता दें क्षेत्र की पँचायत हाड़ा के प्रधान सुशील कालिया ने शनिबार को हाड़ा में प्रेसवार्ता कर बताया मनरेगा की ऑनलाइन हाजिरी की नई तकनीक परेशानी बन रही है ।

बताया पहले जहां पर मनरेगा का कार्य होता था वहीं पर ऑनलाईन हाजरी लगती थी ।

लेकिन अब जहां पर पहली हाजिरी लगी हो उसके मात्र 10 मीटर के दायरे में ही हाजिरी लगती है ।

जिस कारण जहां मनरेगा मजदूरों का समय बर्बाद होता है तो वहीं प्रोग्रेस रिपोर्ट पर भी असर पड़ता है ।

उंन्होने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर कहीं एक किलोमीटर रास्ते का काम चल रहा है ।


तो पहली हाजिरी जहां से काम शुरू होगा वहां की लगेगी ।

लेकिन बाद में भी सभी हाजरियां उसी स्थान के दस मीटर के दायरे में ही लगेगी ।

जिस कारण समय की बर्बादी हो रही है ।

उंन्होने सरकार ब सबंन्धित बिभाग से अपील की है कि जैसे पहले जिस स्थान पर काम चल रहा है बहां पर हाजिरी लगाई जाती थी ।

बैसी ही अब भी लगाई जाए ।

ताकि समय का सदुपयोग हो पाए

कोई टिप्पणी नहीं