मुख्यमंत्री एवम् उप मुख्यमंत्री के डलहौजी दौरे हुए विफल कांग्रेस की जंबो कार्यकारिणी रही भीड़ चुटाने में विफल - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुख्यमंत्री एवम् उप मुख्यमंत्री के डलहौजी दौरे हुए विफल कांग्रेस की जंबो कार्यकारिणी रही भीड़ चुटाने में विफल

मुख्यमंत्री एवम् उप मुख्यमंत्री के डलहौजी दौरे हुए विफल कांग्रेस की जंबो कार्यकारिणी रही भीड़ चुटाने में विफल


आज भाजपा युवा नेता रविंदर कुमार ने जारी अपने प्रैस ब्यान में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के दौरे को फ्लाप करार दिया एवम् कांग्रेस सरकार के साथ साथ डलहौजी की पूर्व विधायक एवम् शिक्षा मंत्री को भी अपने स्वालों के जरिए कटघरे में खड़ा किया एवम् कहा की कांग्रेस पार्टी अब विजिनहीन एवम् नेता हीन पार्टी हो चुकी तभी तो शिमला से कांगड़ा बुला के किराए के नेता से चुनाव लडा रहे है

युवा नेता ने कांग्रेस सरकार एवम् उसके नेताओ से कहा कि प्रदेश में पिछले 14 महीने से आपकी सरकार प्रदेश में है आपके एक लाख हर वर्ष रोजगार देने की बात कही लेकिन अभी तक आप 100 बेरोजगारों को नौकरी न दे सकी

अगर इस व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने नोकरी दी है तो सिर्फ अपनी मित्र मंडली को कैबिनेट रैंक एवम् OSD और चेयरमैन बनाने की नौकरियां दी है

मुझे तो यह समझ नही आता है कि मुख्यमंत्री एक तरफ खजाना खाली होने की बात करते है और दूसरी तरफ अपने मित्रो की अवस्था बदलने के लिए लाखों रु0 प्रति महीने की तनख्वाह का भी प्रबंध करते हैं लेकिन जब आम व्यक्ति की बारी आई तो खजाना खाली का रोना रोते है

अगर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास विजन होता तो उनके वरिष्ठ विधायक उनको छोड़ के नही जाते लेकिन मुख्यमंत्री के विजिनहीन होने की वजह से आज सत्तापक्ष के 9 विधायको ने उन्हें मात्र 14 महीनो में ही अलविदा कहा जो प्रदेश की सबसे बड़ी राजनैतिक विफलता को दर्शाता है दोनो मुख्यमंत्रियों की

रविंदर कुमार ने डलहौजी की पूर्व विधायक पर भी तंज कसते हुए कहा कि वो अपनी हार के कारण अपना मानसिक संतुलन ही खो बैठी है और मंचो से कहती फिरती है कि मुझे 9981अंक आंखो में चुभता है लेकिन इस अंक के चुभन का कारण वो खुद है

पिछले 30 वर्षो से डलहौजी की जनता आपको विधानसभा भेजती रही लेकिन आप राजवाड़ा शाही से बाहर नही निकली और गरीब जनता का शोषण ही किया जिसका उदाहरण मैं आपको बताना चाहुंगा कि आज भी 21वीं सदी में आपके कुशासन के चलते तेलका के साथ स्टे भजोतरा क्षेत्र के लोगो को अपनी सुविधाओं के लिए वोटिंग का बहिष्कार करना पड़ रहा है

पिछले 14 महीनों में आपने डलहौजी के लिए प्रतिशोध की राजनीति के इलावा और अपने चहेतों के तबादले और ठेके देने के सिवा आपने कुछ नही किया है अगर कुछ विकास के कार्य किए है तो आप जनता के बीच में लाए लेकिन आपने तो शोषण के इलावा कुछ नही किया जिसका उदाहरण यह है कि हर आए दिन कांग्रेस का कोई न कोई व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहा है

अंत में युवा नेता ने कहा कि डलहौजी की जनता भोली भाली जरूर है लेकिन समझदार है वो आने वाली 1 तारिख को भाजपा के पक्ष में वोट करके राष्ट्रनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी और इस मित्रो की सरकार को भी अपने वोट की ताकत से ज़बाब देकर डलहोजी से सदा के लिए कांग्रेस का झोला पैक करेगी



कोई टिप्पणी नहीं