पालमपुर व जयसिंहपुर में मतदान कर्मियों के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास आयोजित
पालमपुर व जयसिंहपुर में मतदान कर्मियों के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास आयोजित
पालमपुर, 14-विधानसभा क्षेत्र पालमपुर के तहत पीठासीन अधिकारियों ,सहायक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए चौधरी सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के सभागार में लोकसभा निर्वाचन- 2024 मतदान के लिए द्वितीय पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया।
पूर्वाभ्यास में एसडीएम पालमपुर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नेत्रा मेती ने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी ईवीएम, वीवीपैट के सुगम संचालन के साथ चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रक्रिया को लेकर निर्धारित दिशा-निर्देश का पालन करना भी सुनिश्चित बनाए। साथ ही में उन्होंने यह भी बताया कि सभी कर्मी आपसी सहयोग से मतदान प्रक्रिया को सफल बनाएं। सहायक निर्वाचन अधिकारी नेत्रा मेती ने बताया कि आज तक घर से मतदान कार्यक्रम में 277 दिव्यांग और 85
वर्ष की आयु के मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं, जबकि जरूरी सेवा में तैनात 9 मतदाताओं ने भी मतदान किया है।
पूर्वाभ्यास में मास्टर ट्रेनर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मतदान कर्मियों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित जानकारी प्रदान की । पूर्वाभ्यास में सभी मतदान कर्मियों को इलेक्शन क्विज ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने को कहा गया है।
14- विधानसभा क्षेत्र पालमपुर पूर्वाभ्यास के दौरान मतदान कर्मियों के लिए ईडीसी और इस दौरान यहां स्थापित विशेष मतदान केंद्र में मतदान ड्यूटी में तैनात कर्मियों ने पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से आपना मतदान क्या। इस दौरान सभी मतदान कर्मियों को मतदान ड्यूटी के लिये अगले विधान सभा क्षेत्र वितरित किये गये।
इसी तरह 13- जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पीठासीन अधिकारियों ,सहायक पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों के लिए द्वितीय पूर्वाभ्यास का आयोजन किया गया।
पूर्वाभ्यास में एसडीएम जयसिंहपुर एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव ठाकुर ने अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदान प्रक्रिया को सुगम तरी के से करने को निर्देशित किया ।
कोई टिप्पणी नहीं