विकसित भारत का यह बजट सर्वस्पर्शी: सुश्री इंदु बाला गोस्वामी - Smachar

Header Ads

Breaking News

विकसित भारत का यह बजट सर्वस्पर्शी: सुश्री इंदु बाला गोस्वामी

विकसित भारत का यह बजट सर्वस्पर्शी: सुश्री इंदु बाला गोस्वामी

दिल्ली समाचार

दिल्ली:-  राज्य सभा सांसद सुश्री इंदु बाला गोस्वामी ने बताया कि विकसित भारत का यह बजट सर्वस्पर्शी है जिसके अंतर्गत गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को केन्द्र में रखते हुए दस व्यापक क्षेत्रों पर फोकस करते हुए आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत की कल्पना को केन्द्रीय बजट पूरा करेगा।

सांसद महोदया ने कहा कि बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली लाने के लिए शुरू किए गए नए कार्यक्रम से हिमाचल जैसे ग्रामीण राज्य को  विशेष लाभ होगा जहां  सर्वाधिक आबादी गांव में रहती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को कौशल और निपुणता के कार्यक्रम शुरू करने से स्वरोजगार के साधन उपलब्ध होंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यमान प्रतिभा का अधिकतम दोहन किया जा सकेगा जिससे गांव में ही रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे और युवाओं की शहरों की और दौड़ बंद हो जाएगी जिससे गांव में रहने वाले बुजुर्गों को भी बच्चों का सहारा मिल सकेगा। उन्होंने बताया की इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रामीण महिलाओं , ग्रामीण युवाओं और भूमिहीन किसानों पर विशेष ध्यान देने से काँगड़ा चम्बा जैसे क्षेत्रों में  रोजगार के नए साधन विकसित होंगे। 

कृषि क्षेत्र को बल देने के लिए केंद्रीय बजट में "प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना" शुरू करने का स्वागत किया है और कहा कि इससे  कृषि उत्पादों की पैदावार बढ़ाने, कृषि क्षेत्र में नवीनतम  तकनीक प्रारम्भ करने और कृषि फसलों के विविधिकरण की शुरुआत होगी जिससे हिमाचल प्रदेश जैसे कृषि प्रधान राज्य को विशेष लाभ मिलेगा जहां 90 प्रतिशत आबादी कृषि क्षेत्र से सीधे तौर पर जुडी है / उन्होंने कहा की इससे हिमाचल प्रदेश की लगभग दस लाख कृषि परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा / उन्होंने बताया  की  "प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना " के अंतर्गत  पंचायत और ब्लॉक स्तर पर कृषि उपजों की स्टोरेज सुविधा होने से अब किसानों को अपनी उपजों को आनन फानन में मंडियों में बेचने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा जिससे किसान उचित दाम मिलने पर ही अपनी उपज बेच सकेंगे उन्होंने कहा की  "प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना" से काँगड़ा-चम्बा जैसे जिलों में सिंचाई सुविधाएं विकसित करने में सहायता मिलेगी जिससे किसान की बारिश पर निर्भरता कम होगी और बेझिझक अपने समय के अनुरूप  फसलों का रोपण कर सकेंगे । 

सुश्री गोस्वामी जी ने “दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन ” शुरू करने के लिए केन्द्र सरकार का धन्यवाद किया। किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से 7.7 करोड़ किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों को अल्पावधि ऋण की सुविधा प्रदान करेगा। संशोधित ब्याज सहायता योजना के तहत ऋण के लिए केसीसी ऋण सीमा ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख की जाएगी।

सुश्री इंदु गोस्वामी ने बताया की देवभूमि हिमाचल प्रदेश की आय का मुख्य स्त्रोत पर्यटन है और पर्यटन क्षेत्र में शीर्ष 50 पर्यटन स्थल भारत में रोजगार आधारित विकास को चुनौती मोड के माध्यम से राज्यों के साथ साझेदारी में विकसित किया जाएगा। रोजगार आधारित विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए कई तरह के उपाय किए जाएंगे जिसमे होमस्टे के लिए मुद्रा ऋण उपलब्ध कराना, पर्यटक सुविधाओं, स्वच्छता और विपणन प्रयासों सहित प्रभावी गंतव्य प्रबंधन के लिए राज्यों को प्रदर्शन-संबंधी प्रोत्साहन प्रदान करना इत्यादि शामिल हैं।

सांसद ने बताया की इस बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतर किया गया है विशेषकर कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर दीर्घकालिक बीमारियों से पीड़ित रोगियों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने 36 जीवनरक्षक औषधियों को मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) से पूर्ण छूट वाली औषधियों की सूची में जोड़ने का प्रस्ताव किया है। 

सांसद महोदया ने यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  की  दूरदर्शिता और उनके  ग्रामीण और कृषि क्षेत्रों को विकसित और प्रोत्साहित करने  की सोच को दर्शाता है जिसका हिमाचल जैसे ग्रामीण और कृषि प्रधान राज्य को विशेष लाभ होगा / उन्होंने इसके लिए प्रधान मंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी को हिमाचल वासियों की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और कहा की राज्य के लोग इसके लिए प्रधान मंत्री जी के विशेष आभारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं